चुनावी हलचल बाराबंकी

सियासत के माहिर सरताज चौधरी को समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सचिव नियुक्त कर बडी जिम्मेदारी दी

  • सरताज चैधरी की पार्टी के प्रति निष्ठा कार्य व्यवहार व कार्यकर्ताओं से मिलनसार छवि होने के कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हे बडी जिम्मेदारी प्रदान की है:अरविंद सिंह गोप

फतेहपुर बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)समाजवादी पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश सचिव सरताज चौधरी ने पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये भ्रमण शुरु कर दिया है। आज पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप के आवास पर मिलने पहुंचे सरताज चैधरी को गोप द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
मालुम हो कि समाजवादी पार्टी में अपनी मेहनत व कार्यप्रणाली से अलग ही पहचान बनाने वाले व बाराबंकी के सियासत के माहिर सरताज चौधरी को समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सचिव नियुक्त कर बडी जिम्मेदारी दी है,अपने मनोनयन के बाद वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे है, इसी क्रम में पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप के आवास पहुंचे सरताज चैधरी का गोप समेंत सैकडो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सरताज चौधरी को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर पूर्व मंत्री गोप ने कहा कि सरताज चैधरी की पार्टी के प्रति निष्ठा कार्य व्यवहार व कार्यकर्ताओं से मिलनसार छवि होने के कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हे बडी जिम्मेदारी प्रदान की है। हमे आशा ही नही पूर्ण विस्वास है कि सरताज चौधरी पार्टी की उपलब्धियों व नीतियों को जन-जन तक पहुंचायेंगे तथा जनपद में समाजवादियों का कारवां बढाने के लिये अग्रसर रहेंगे। सरताज चौधरी को मिली नई जिम्मेदारी से सपा कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है, यही उत्साह आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनायेगा। इस मौके पर पूर्व विधायक रतनलाल राव, जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज, उपाध्यक्ष अजय वर्मा बब्लू, धीरज गुलसिया, सुरेश गौतम, शरीफ खान, वसीम सिद्दीकी, हसमत अली, गुड्डू, विजय सिंह, रवि रावत, जावेद अंसारी सहित सैकडो लोग उपस्थित थे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *