बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। मदरसा जामिया मदीनतुल उलूम, रसौली, बाराबंकी में आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत (मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा) जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री बालेन्दु कुमार द्विवेदी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बाराबंकी ने फीता काटकर एवं झंडी दिखाते हुए रैली को रवाना किया। (मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा) जागरूकता रैली मदरसे के प्रांगण से कुरैशी मोहल्ला, रसौली चौराहा व बाजार होते हुए वापस मदरसे में समाप्त हुई। रास्ते में ग्राम वासियों ने रैली में सम्मिलित बच्चों का स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा की व सैल्फी लिया। कार्यक्रम में श्री संजीव कुमार, थाना सफदरगंज, बाराबंकी अपने स्टाफ के साथ सम्मिलित हुए एवं तिरंगा यात्रा रैली की अगुवाई की तथा समस्त मदरसा स्टाफ व बच्चों के कार्य की सराहना भी की। इस अवसर पर मदरसा के प्रबन्धक, श्री हाफिज आयाज अहमद ने आए हुए समस्त अतिथियों को गुलदस्ता, शाल व प्रतीक चिन्ह देकर सभी का स्वागत किया। साथ ही श्री बालेन्दु कुमार द्विवेदी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बाराबंकी एवं श्री संजीव कुमार, निरीक्षक थाना सफदरगंज, बाराबंकी तथा प्रबन्धक, श्री हाफिज आयाज अहमद व समस्त अतिथियों ने मदरसे के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बाराबंकी श्री बालेन्दु कुमार द्विवेदी जी ने अपने सम्बोधन में आजादी का अमृत महोत्सव (मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा) कार्यक्रम को हर्ष और उल्लास से मनाये जाने हेतु छात्र / छात्राओं को प्रेरित किया तथा मदरसे के समस्त स्टाफ को उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनकी सराहना भी की। इस अवसर पर श्री श्रीकान्त आजाद, वक्फ निरीक्षक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बाराबंकी तथा मदरसे के प्रधानाचार्य श्री मकबूल अहमद व शिक्षक श्री मो0 अरशद, श्री मो० मुईज उस्मानी, श्री अकील अहमद, श्री मो0 वसीम,श्री ज़ियाउल हक प्रधान,श्री मुशर्रफ अली डीडीसी,श्री अब्दुल माजिद एवं मदरसे के समस्त शिक्षक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।