चुनावी हलचल बाराबंकी

जब देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार होगी तभी आपके घर में खुशहाली होगी: पी एल पुनिया

  • राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा के बाद देश का माहौल बदला है हिमाचल तथा कर्नाटक में कांग्रेेस पार्टी ने अकेले दम पर सरकार बनायी है राहुल गांधी लोगो में मोहब्बत और विश्वास बहाली का काम कर रहे है

बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा के बाद देश का माहौल बदला है हिमाचल तथा कर्नाटक में कांग्रेेस पार्टी ने अकेले दम पर सरकार बनायी है राहुल गांधी लोगो में मोहब्बत और विश्वास बहाली का काम कर रहे है। जिसका फायदा लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिलेगा। 2024 के चुनाव में लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी के 2133 बूथो पर आपको निर्णायक लडाई लडकर कांग्रेस की विजय पताका लहराना है जब देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार होगी तभी आपके घर में खुशहाली होगी।
उक्त बाते कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज लोकसभा बाराबंकी की संगठन समीक्षा के अन्तिम दिन विधानसभा जैदपुर, हैदरगढ के ब्लाक अध्यक्षो एवं न्यायपंचायत प्रभारियो से चर्चा के दौरान कही बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने किया। संगठन समीक्षा बैठक में मध्यजोन के अध्यक्ष तनुज पुनिया विशेषरूप से मौजूद थे।
मध्यजोन के कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष तनुज पुनिया ने समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी को इस देश के अन्नदाता एवं आवाम से कोई मतलब नही है। वह सिर्फ वोट की राजनीति करते है जनता के दुखदर्द से उनका कोई लेना देना नही है जब इस देश का अन्नदाता तीन काले कानूनो को रद्द करने की मांग को लेकर महीनो महीने राजधानी की सीमा पर धरने पर बैठा था और खुले आसमान, जाडा, गर्मी, बरसात में हमारे सैकडो किसान भाई शहीद हो गये लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री ने वहां जाने की जरूरत नही समझी। आज महीनो से मणिपुर जल रहा है लेकिन वहां भी हमारे प्रधानमंत्री जाने की जरूरत नही समझी देश में जी0एस0टी0, नोटबन्दी, लागू करके लाखो लोगो को बेरोजगार करने का काम प्रधानमंत्री ने किया है और जब किसी ने उनके इस तानाशाही रूपी रवैये का विरोध किया गया तो उसे सी0बी0आई0, ई0डी0 और आई0टी0 से प्रताडित किया गया हम आपको बता दे कि जुल्म की उम्र बहुत छोटी होती है और अब भाजपा के जुल्मो से आवाम को निजात मिलने का समय आ गया है और राहुल गांधी की अगुवाई में 2024 के आम चुनाव में जनता अंगडाई लेगी और इस देश से भाजपा का सफाया होगा। यह सब बाते और कांग्रेस का संदेश आपको लोक सभा क्षेत्र की आवाम तक पहुंचाना है।
कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने कहा कि विगत तीन दिनो में कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी जो सुरक्षित है उसके पांच विधानसभा क्षेत्र के 2133 बूथो 144 न्याय पंचायतो, 10 नगर पंचायतो 1 नगर पालिका परिषद के कांग्रेस संगठन की समीक्षा कर्मयोगी पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया के अगुवाई में की गयी समीक्षा बैठक में कमजोर बूथो एवं निष्क्रिय बूथ अध्यक्षो को चिन्हित कर लिया गया है। 15 अगस्त 2023 तक जनपद के कांग्रेस संगठन को नया रूप देकर 2024 के आम चुनाव की तैयारी को और तेजी दे दी जायेगी। 2024 के आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी और उसके समर्पित कार्यकर्ता का एक ही लक्ष्य होगा कांग्रेस प्रत्याशियो को भारी बहुमत से जितान।
समीक्षा बैठक के अन्तिम दिन विधानसभा क्षेत्र जैदपुर, एवं हैदरगढ की बैठक में मुख्यरूप से पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया, मोहम्मद मोहसिन, तनुज पुनिया, वीरेन्द्र प्रताप यादव, सियाराम यादव, सुशील वर्मा, जलालुद्दीन गुड्डू, पुत्तू लाल वर्मा, महेन्द्र पाल वर्मा, शिव नरायण रावत, देवेन्द्र सिंह मोनू, निर्मला चौधरी, जिला पंचायत सदस्य जंग बहादुर पटेल, सभासद सूरज दीक्षित, रंजीत मिश्रा, अजीत वर्मा,अफाक अली, सन्तसरन वर्मा, अब्दुल वली, मो0 आरिफ, सरवर सिद्दीकी, नफीस मिर्जा, हाजी सईद अहमद, शुऐब अहमद शिब्बू सहित दर्जनो की संख्या में न्याय पंचायत प्रभारी मौजूद थे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *