रामसनेही घाट,बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। सोमवार को लगभग दोपहर 3:30 बजे कोतवाली रामसनेहीघाट के क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट स्थित नारायण रेस्टोरेंट के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस और डीसीएम आपस में टकराई।रोडवेज बस पर सवार दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए तथा दो लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार अयोध्या से लखनऊ की तरफ जा रही थी बस। लखनऊ से अयोध्या की तरफ आ रही थी डीसीएम। तभी ये हादसा हो गया।
इस हादसे में 22 लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट लाया गया। जहां 5 लोगों के हालात गंभीर देखते हुए प्राथमिकता उपचार के बाद ज़िला हस्पताल रैफर किया गया। 2 लोगों की मृत्यु मौके पर ही मृत्यु हो गई। मिली जानकारी अनुसार बारिश में हाईवे धंसने के चलते किया गया था एक ही लाइन पर डायवर्जन।दोनों लाइन की गाड़ियां एक लाइन पर आने के चलते हुआ हादसा। घटनास्थल पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्रा सहित पुलिस बल मौजूद।