बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। शनिवार को ग्राम पंचायत नसीरनगर में द मिलियन फार्मर्स स्कूल किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। इसमें कृषि विविधिकरण, जैविक खेती, मूल्य संवर्द्धन व पराली प्रबंधन विषयों पर किसानो को प्रशिक्षण दिया गया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमाकांत वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किसान पाठशाला में उपस्थित किसानों को उपकृषि निदेशक श्रवण कुमार ने फसल बीमा व जैविक खेती, किसान सम्मान निधि योजना, बीज ग्राम योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने धान में उर्वरक एवं जल प्रबंधन के बारे में बताया। उद्यान विभाग व पशुपालन विभाग की एकीकृत बागवानी मिशन योजना, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, संरक्षित खेती, ड्राप मोर क्राप, कुक्कुट पालन, खुरपका तथा मुंहपका रोग नियंत्रण कार्यक्रम निश्शुल्क वितरण योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जैविक खेती के महत्व के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी। साथ ही किसानों को फसल बोआई से लेकर फसल के विपणन तक सभी जानकारियों से प्रशिक्षित किया। आयोजित पाठशाला में किसानों को पराली न जलाने व कृषि यंत्रों को अनुदान पर प्राप्त करने के लिए टोकन प्रक्रिया, बीज ग्राम योजना, मिनीकिट वितरण व पीएम किसान योजना के बारे में जानकारी दी।