दो दिन पहले हुई कमलेश सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुशीनगर पुलिस मुठभेड़ में घायल।
₹50000 का इनामिया धर्मेंद्र पासवान पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली गिरफ्तार।
घटना के दिन ही एसपी धवल जयसवाल ने आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाई थी जिले के तेज तर्रार पुलिसकर्मियों की टीम।
एसपी द्वारा बनाई गई टीम में स्वाट टीम प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला थानाध्यक्ष तरया सुजान राजेंद्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष खड़ा अमित कुमार शर्मा थानाध्यक्ष कोतवाली पडरौना राज प्रकाश सिंह थानाध्यक्ष हाटा कोतवाली निर्भय सिंह कुल 6 टीम रही शामिल।
मुठभेड़ के बाद पूरे जिले भर में एसपी धवल जायसवाल की हो रही है जमकर तारीफ, अपराधियों के लिए काल है एसपी धवल।
इस वक्त जिले में हर तरफ एक ही चर्चा एसपी धवल के राज में अपराधियों का खात्मा तय ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंसूबों पर लगातार काम कर रहे हैं एसपी धवल जायसवाल।