देवरिया व कुशीनगर

देवरिया: दो दिन तक उत्पात मचाने के बाद पकड़ाया हाथी

देवरिया जिले में भिंगारी बाजार क्षेत्र से आया एक हाथी पिछले दो दिनों से क्षेत्र में उत्पात मचा रखा था। सूचना पर पहुंची वन विभाग और स्थानीय पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद भी हाथी को पकड़ा नहीं जा सका। हाथी के पागल होने की चर्चा से लोग डरे हुए और घरों में दुबके थे।
भटनी थाना क्षेत्र में एक हाथी भिंगारी बाजार से आया। अचानक हाथी महावत को नीचे गिराकर उत्पात मचाने लगा। किसी तरह महावत और हाथी मालिक के परिवार वालों ने पूरी रात एक बगीचे में हाथी को घेरे रखा। गुरुवार सुबह हाथी अपना फिर उत्पात करने लगा। पुलिस व वन विभाग टीम के साथ दिन भर हाथी को पकड़ने में लगे रहे लेकिन शाम तक वह पकड़ से दूर रहा। इसको लेकर जिगिना दीक्षित, मिश्रौली दीक्षित, जिगिनी, पिपरा विठ्ठल, अलगटपुर, खिरिया आदि गांव के लोग अपने घरों में कैद रहे। एरिया के सभी महावतो को सूचना दी गई , लखनऊ से विशेषज्ञ की टीम मांगी गई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अथक परिश्रम के बाद हाथी को पकड़ लिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *