चुनावी हलचल बाराबंकी

बाराबंकी: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सेक्टर प्रभारियों एवं बूथ प्रभारियों की जन पंचायत कार्यक्रम।

  • पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने पहुंच कर सभी सपा कार्यकर्ताओं को किया सम्बोधित

बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र दरियाबाद के ग्राम बिरौली ,दरियाबाद प्रथम,दरियाबाद द्वितीय,धरौली,गाजीपुर, बड़ेला नारायण पुर,लकड़ियां, मुरारपुर, सनौली,आदि में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय अखिलेश यादव के निर्देश पर सेक्टर प्रभारियों एवं बूथ प्रभारियों की जन पंचायत कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने पहुंच कर सभी सपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।
दरियाबाद विधानसभा के सभी 47 सेक्टरों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।लगभग आठ सेक्टरों में पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने पहुंचकर संबोधित किया। पूरे जनपद में जन पंचायत कार्यक्रम को युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है।
इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू, हशमत अली गुड्डू,इंतिखाब आलम नोमानी,रेनू दिनेश वर्मा,विजय यादव गुड्डू,चकखन यादव,विनय पांडेय, बिन्नू जायसवाल,रवि प्रकाश यादव,प्रिंशु वर्मा,शिमला देवी प्रधान,मुरारी यादव,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *