हाटा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित इंटर कॉलेज की छात्रा ने स्कूल के प्रधानाचार्य पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।
छात्रा की शिकायत पर स्कूल पहुंचे छात्रा के परिजनों ने प्रधानाचार्य की पिटाई कर दी। उसके बाद स्कूल प्रबंधन ने हस्तक्षेप कर मामले को रफा-दफा करा दिया। प्रबंधक ने प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। घटना स्कूल की छुट्टी होने के समय की है।
हाटा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित प्राइवेट इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली कक्षा 11वीं की छात्रा ने परिजनों को बताया कि शाम को छुट्टी होने के बाद वह एक कमरे में बैठकर छोटे भाइयों का इंतजार कर रही थी। उसी समय स्कूल के प्रधानाचार्य ने वहां पहुंचकर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। किसी तरह अपने आप को छुड़ाकर वहां से भागी। घटना की सूचना मिलने के बाद स्कूल पहुंचे छात्रा के परिजनों ने आरोपित प्रधानाचार्य की पिटाई कर दी।
मामले की जानकारी होते ही स्कूल के प्रबंधक समेत काफी संख्या में लोग जुट गए। लोगों के बीच-बचाव और समझाने के बाद मामला रफा-दफा हुआ। उसके बाद स्कूल के प्रबंधक ने प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से पद से हटाते हुए स्कूल के बाहर कर दिया।
इस संबंध में हाटा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाठक ने बताया कि अभी इस तरह के किसी मामले की तहरीर नहीं मिली है। अगर तहरीर मिलती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।