गोरखपुर

डीएम व एसएसपी ने फरियादियों की सुनी फरियाद, निराकरण करने का दिया निर्देश

गोरखपुर। जिलाधिकारी गोरखपुर की अध्यक्षता में तहसील सभागार सहजनवा में तहसील दिवस आयोजित की गई आज शनिवार जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर सहजनवा तहसील पहुंचकर आए हुए फरियादियों की समस्याओं से रूबरू होकर उनके समस्याओं को गुणवत्ता युक्त निदान करने का जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया डीएम ने कहा कि किसी भी फरियादी को तहसील कार्यालय का चक्कर न लगवाया जाए फरियादियों के समस्याओं का निदान गुण दोष के आधार पर तीन दिनों के अंदर निस्तारण करने का कार्य करें जिससे फरियादी को बार-बार तहसीलों का चक्कर न लगाना पड़े डीएम ने एसडीम सहजनवा कुंवर सचिन सिंह से कहा कि किसी भी फरियादी को बेवजह परेशान ना किया जाए उनके समस्याओं का निराकरण तत्काल निस्तारित करने का कार्य किया जाए वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने सहजनवा तहसील अंतर्गत समस्त थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया कि थाने पर आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं का थाने स्तर पर ही निस्तारण करें किसी भी समस्या ग्रस्त व्यक्ति को थाने का चक्कर न लगवाए अगर किसी भी थानेदार द्वारा बार-बार समस्या ग्रस्त व्यक्ति को थाने का चक्कर लगवाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी थाने पर आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं को सुना जाए। तहसील सभागार सहजनवा में प्रमुख रूप से एसडीम सहजनवा कुंवर सचिन सिंह सहित जिला स्तरीय संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *