गोरखपुर। जिलाधिकारी गोरखपुर की अध्यक्षता में तहसील सभागार सहजनवा में तहसील दिवस आयोजित की गई आज शनिवार जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर सहजनवा तहसील पहुंचकर आए हुए फरियादियों की समस्याओं से रूबरू होकर उनके समस्याओं को गुणवत्ता युक्त निदान करने का जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया डीएम ने कहा कि किसी भी फरियादी को तहसील कार्यालय का चक्कर न लगवाया जाए फरियादियों के समस्याओं का निदान गुण दोष के आधार पर तीन दिनों के अंदर निस्तारण करने का कार्य करें जिससे फरियादी को बार-बार तहसीलों का चक्कर न लगाना पड़े डीएम ने एसडीम सहजनवा कुंवर सचिन सिंह से कहा कि किसी भी फरियादी को बेवजह परेशान ना किया जाए उनके समस्याओं का निराकरण तत्काल निस्तारित करने का कार्य किया जाए वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने सहजनवा तहसील अंतर्गत समस्त थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया कि थाने पर आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं का थाने स्तर पर ही निस्तारण करें किसी भी समस्या ग्रस्त व्यक्ति को थाने का चक्कर न लगवाए अगर किसी भी थानेदार द्वारा बार-बार समस्या ग्रस्त व्यक्ति को थाने का चक्कर लगवाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी थाने पर आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं को सुना जाए। तहसील सभागार सहजनवा में प्रमुख रूप से एसडीम सहजनवा कुंवर सचिन सिंह सहित जिला स्तरीय संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Related Articles
आरिफ खान राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन ट्रस्ट में जिला विधिक सलाहकार बनें
गोरखपुर। राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन ट्रस्ट संस्था ने जिलाध्यक्ष विधीक सलाहकार के पद पर गोरखपुर उत्तर प्रदेश से मो० आरिफ खान को मनोनीत किया है । आरिफ खान विगत कई वर्षों से समाज में भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं निर्धन शोषित महिला उत्थान व समाज के सभी वर्गों में सामाजिक कार्य सेवा भाव के साथ […]
मदरसा बोर्ड परीक्षा प्रारंभ: छह परीक्षा केंद्रों पर 1623 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
दो पालियों में 14 से 23 मई तक चलेंगी परीक्षाएं गोरखपुर। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल एवं फाजिल की परीक्षाएं (वर्ष 2022) जिले के छह निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 14 से 23 मई तक होंगी। परीक्षा में 47 मदरसों के 1623 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। सबसे अधिक 408 परीक्षार्थी […]
मॉडर्न राइस मिल महराजगंज को राजस्व टीम ने किया सील
गोरखपुर। जिला अधिकारी विजय किरण आनंद के निर्देशन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर कुलदीप मीना के निर्देश पर सदर तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा के नेतृत्व में नायब तहसीलदार सदर राधेश्याम गुप्ता की देखरेख में मॉडर्न राइस मिल महराजगंज की जमीन आरा को सील कर अगल बगल मुनादी करा कर जानकारी दी गयी सील के दौरान सप्लाई […]