इंदौर। आज़ादी महोत्सव के अंतर्गत मध्यप्रदेश थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी और चिराग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए नंदानगर स्थित रिंकू शर्मा हॉस्पिटल के ब्लड सेंटर पर 7 अगस्त को ब्लड डोनेशन कैंप लगेगा। मध्यप्रदेश थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा और सचिव सुश्री वंदना शर्मा ने बताया आज़ादी के जश्न को सार्थक ढंग से मनाते हुए देशसेवा के जज़्बे से रक्तदान शिविर 7 अगस्त सोमवार को सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक चलेगा। रक्तदान को लेकर अनेक युवा उत्साहित नज़र आये और उन्होंने सहमति प्रदान की । शिविर में कोई भी व्यक्ति पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान कर सकता है। रक्तदान दिया हुआ रक्त किसी भी व्यक्ति का जीवन बचाने के काम आ सकता है। इस पुण्य के काम में सभी की सहभागिता जरूरी है। सचिव वंदना शर्मा ने बताया थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को कई बार रक्त के लिए परेशान होते देखा है। ऐसे में थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों के लिए डेडीकेटेड रक्तदान शिविर आयोजित करने का विचार किया है। उन्होंने शहर के लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर रक्तदान कर थैलेसीमिया मरीजों की मदद करें।

