इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate]
गोरखपुर। गुरुवार को एनेक्सी भवन में जिले के अनुदानित व मान्यता प्राप्त मदरसों के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को ई-लर्निंग एप का प्रशिक्षण दिया गया। इस एप के जरिए मदरसों में पढ़ रहे छात्र/छात्राओं को पढ़ने लिखने व सीखने में मदद मिलेगी। प्रशिक्षण धर्मेंद्र दत्त ने दिया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय ने ई-लर्निंग एप पर अपने विचार रखे। सरकार द्वारा मदरसों के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की। इस मौके पर विभाग के विष्णु प्रकाश राय, रामकरन, शहनवाज अहमद, मोहम्मद फैजान, शमीम ख़ां, मोहम्मद नदीम, सैयद जफर हसन आदि मौजूद रहे।


