खजनी। खंड विकास अधिकारी खजनी रमेश शुक्ला ने ब्लॉक सभागार मे आयुष्मान कार्ड को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी, पंचायत सहायक, आशा, एनम, एमवाईसी, सहायक विकास अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक कर खजनी ब्लाक के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड हर हाल में 15 तारीख तक पूर्ण होना चाहिए! जिन ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड अधूरा पाए जाएगा उनकी जवाबदेही तय होगी।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी, अजय सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी, तनवीर, रोशन सिंह, रामपाल, प्रसून मिश्रा, विजयलक्ष्मी, इंद्रसेन सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी, डॉ प्रदीप त्रिपाठी आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।