गोरखपुर गोला बाज़ार

बांसगांव में शुरू हुई ऑपरेशन से प्रसव की सेवाजटिल गर्भावस्था वाली गर्भवती को दूर तक सफर करने से मिली निजात

गोरखपुर। बांसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑपरेशन से प्रसव (सी-सेक्शन) डिलेवरी की सुविधा उपलब्ध हो गयी है। गुरूवार को यहां पहला प्रसव हुआ । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि इस सुविधा से जटिल गर्भावस्था वाली गर्भवती को गोरखपुर सहित दूर दराज तक सफर करने और निजी अस्पतालों में प्रसव कराने से मुक्ति मिल गई है।

सीएमओ ने बताया कि बांसगांव का ओटी कुछ कारणों से फंक्शनल नहीं हो पाया था। अब उसे फंक्शनल कर दिया गया है । गर्भवती सरकारी प्रावधानों के तहत ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा प्राप्त कर सकेंगी। उन्होंने इस सुविधा के शुरू करने में योगदान देने के लिए एसीएमओ आरसीएच डॉ एके चौधरी, डीपीएम पंकज आनंद, वहां के अधीक्षक डॉ केएम अग्रवाल और सभी सहयोगी संस्थाओं को साधुवाद दिया है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *