शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान का पहला साप्ताहिक स्थापना दिवस समारोह का समापन आज
प्राणी उद्यान आने वाले बच्चों को मिलेगा चाकलेट और प्राणी उद्यान का स्टीकर
गोरखपुर।
रविवार 27 मार्च को शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान के प्रथम स्थापना दिवस पर वन्यजीव प्रेमियों को गैंडे हर और गौरी के दीदार का मौका मिलेगा। इसके साथ ही अपराह्न 4 बजे से शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान के पहले साप्ताहिक स्थापना दिवस समारोह का समापन समारोह उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह को प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ एच राजा मोहन संबोधित करेंगे।
स्थापना दिवस समारोह के संयोजक डॉ योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को प्राणी उद्यान में आने वाले बच्चों को उपहार स्वरूप चाकलेट और प्राणी उद्यान स्टीकर प्रदान किया जाएगा। दिन में वन्यजीव एवं पक्षियों की फोटो प्रदर्शनी का दीदार किया जा सकेगा। अपराह्न 4 बजे समापन समारोह आयोजित होगा। शनिवार को समारोह के छठवें दिन वन्यजीव पर फोटो प्रदर्शनी एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में काफी संख्या में वन्यजीव प्रेमियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान एसडीओ प्रदीप कुमार वर्मा, डॉ रवि यादव, डॉ दुर्गेश नंदन , सर्वज्ञ मणि त्रिपाठी, हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका अनिता अग्रवाल, ट्रस्टी नरेंद्र कुमार मिश्र, डॉ सीमा मिश्रा, मनीष चौबे, डॉ संदीप श्रीवास्तव, अनुपम अग्रवाल, रोटरी क्लब मिड टाउन के राज कुमार बथवाल, नीलमणि सिंघानिया, शेखर चंद्र श्रीवास्तव, वी फॉर एनिमल के नीतिन अग्रवाल, दीपक कारीवाल, सर्वज्ञ मनी त्रिपाठी, प्रशासनिक अधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम राजेश कुमार पाण्डेय, द्वितीय चन्द्रभूषण पासवान, वन दरोगा रोहित सिंह, सतेंद्र श्रीवास्तव, जय सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।