अयोध्या

चौकीदार लव कुमार यादव की आत्महत्या प्रकरण में पत्नी ने उठाए प्रशासन पर गंभीर सवाल

  • बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थाने

अमानीगंज अयोध्या
खंडासा थाना क्षेत्र के डूड़ी गांव निवासी चौकीदार लव कुमार यादव 35 वर्ष पुत्र राम तीरथ यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में मृतक की पत्नी मालती यादव ने थाना स्थानीय पुलिस पर सवालिया निशान खड़े किए हैं वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद थाना अध्यक्ष कुमारगंज इनायतनगर पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी रुदौली सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार किया जा रहा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 अगस्त को 9 बजे प्रात: के लगभग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमानीगंज की बाग के बगल कोडवरिया बाग में खंडासा थाने के चौकीदार लव कुमार यादव ने पेड़ पर चढ़कर गले में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद पहुंचे परिजनों और स्थानीय पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था लव कुमार स्थानीय थाने पर थानाध्यक्ष की गाड़ी को पिछले दस साल से चलाता चला रहा है जिसके कारण आसपास के गांव में उसका दबदबा कायम हो गया था
शव का पोस्टमार्टम होने के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं और पुरुष स्थानीय थाने पर पहुंच गए जिसके बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए ग्रामीण व परिजन गांव निवासी एक महिला के अवैध संबंधों को लेकर घटना की ओर इशारा कर रहे थे वहीं दूसरी ओर मालती यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा किया उसका कहना था कि थाने के दो सिपाही उसे सुबह 8: बजे घर से बुलाकर थाने लाये और वहां पर थानाध्यक्ष द्वारा धमकी दी गई कि मैं तुझे बर्बाद कर दूंगा जिसके बाद मेरे पति नेआत्महत्या कर ली मृतक के घर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। थानाध्यक्ष इनायत नगर नीरज सिंह थाना प्रभारी कुमारगंज क्षेत्राधिकारी रुदौली चंद्र भूषण त्रिपाठी पहुंचने के बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर शव को अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को राजी किया मालती यादव ने पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है
इस संबंध में थानाध्यक्ष खंडासा मनोज कुमार यादव ने बताया कि मृतक की पत्नी मालती यादव की तरफ से एक तहरीर प्राप्त हुई है मामले की जांच करवाई जा रही है जांच के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *