सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन ने शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशलता के साथ मोहर्रम संपन्न होने पर सभी को मुबारकबाद ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मो रज़ी ने बताया कि हमारे देश की सुरक्षा में जितनी भूमिका भारतीय सेना की है, उतनी ही पुलिस की भी होती है। पुलिस वाले हमारे रात भर चैन से सोने के लिए अपनी नींद की क़ुरबानी कर देते हैं। इनकी जितनी तरीफ करें उतनी ही कम है।पुलिस की मुस्तैदी और आला अधिकारियों की फौरन ऐक्शन एक बेहतरींन शासन की पहचान होती हैं। राष्ट्रीय महासचिव शहाब हुसैन ने सभी को मुबारकबाद देते हुए बताया कि मानवाधिकार संगठन सदैव मानवहितों के प्रति सजक रहता है। और सराहनीय योगदान के लिए उनकी प्रशंसा भी करता है।पुलिस का मूल कर्तव्य कानून व्यवस्था व लोक व्यवस्था को स्थापित रखना तथा अपराध नियंत्रण व निवारण तथा जनता से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करना है । समाज के समस्त वर्गो में सद्भाव कायम रखने हेतु आवश्यक प्रबन्ध करना, महत्वपूर्ण व्यक्तियों व संस्थानों की सुरक्षा करना तथा समस्त व्यक्तियों के जान व माल की सुरक्षा करना है। सभी धर्मो के पर्वों को सकुशलता से संपन्न करना भी इस कर्तव्य में शामिल है। पुलिस प्रशासन के सारे अधिकारियों को और मुतवल्ली कमेटी के अध्यक्ष और कमेटी के मेंबरआन और सभी प्रेस मित्रों को मोहर्रम के जुलूसओं को सकुशलता से सकुशलता के साथ सम्पन्न कराने, शानदार कवरेज करने के लिए प्रदेश के सभी साथियों को इंडियन ह्यूमन राइट्स आर्गेनाईजेशन की तरफ से बहुत-बहुत मुबारकबाद।