गोरखपुर

अमन व शांति के साथ मोहर्रम मनाये जाने पर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी मियां साहब व सभी मुतवल्लियो को स्वर्गीय मजहर अली शाह अवार्ड से सम्मानित करेगी

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

गोरखपुर इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सैय्यद अदनान फारुख शाह मियां साहब जिला प्रशासन व सभी मुतवल्लियो को इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हैं |
कमेटी की जानिब से एक सम्मान समारोह अति शीघ्र ही आयोजित किया जाएगा तथा सभी मुतवल्लियो, जिला प्रशासन,नगर निगम प्रशासन,सिविल डिफेंस,प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को मियां साहब की सरपरस्ती में स्वर्गीय मजहर अली शाह अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा |
इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने कहा कि हमारी कमेटी के पदाधिकारी महासचिव हाजी सोहराब खान,सैय्यद वसीम इकबाल, शकील शाही, मिन्नत गोरखपुरी, हामिद अंसारी, इमरान अहमद,हाजी नौशाद खान एडवोकेट,मोहम्मद अनीस एडवोकेट,महफूज आलम, फजल ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी तरीके से निभाया और जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का प्रयास किया | जिसके फल स्वरूप सभी इमामबाड़े से परंपरागत जुलूस निकालने में कोई परेशानी नहीं हुई और जिले में पूरी तरह से अमनो अमान का माहौल रहा कौमी इकजहती हर जगह देखने को मिली |
जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के लोग दिन रात एक कर के जुलूस को सकुशल संपन्न कराने में निरंतर कोशिश करते रहे जिसकी जितनी सराहना की जाए वह कम होगी ।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *