भारत से सटे नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में भारतीय करेंसी पर लगी रोक से पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल डीजल की बिक्री बंद होने का समाचार है।
बताते चलें कि भारत से बड़ी संख्या में नेपाल पहुंच रही भारतीय करेंसी के कारण नेपाली पंप संचालकों ने पेट्रोल-डीजल की ब्रिकी बंद कर दी है। नेपाल के आधा दर्जन जिलों में पंप संचालकों ने भारतीय करेंसी से ईंधन न देने का नोटिस लगाया है।
भारत से बड़ी संख्या में नेपाल पहुंच रही भारतीय करेंसी के कारण नेपाली पंप संचालकों ने पेट्रोल- डीजल की ब्रिकी बंद कर दी है। नेपाल के आधा दर्जन जिलों में पंप संचालकों ने भारतीय करेंसी से ईंधन न देने के नोटिस चस्पा कर दिए हैं। अब केवल नेपाली करेंसी भारतीय करेंसी में पेट्रोल-डीजल बंद करने की वजह पंप संचालक नेपाल में भारतीय करेंसी का अधिक मात्रा में होना बता रहे हैं। बैंकों ने भी भारतीय मुद्रा लेना बंद कर दिया है। भारतीय सीमा से लगे नेपाल के जिला बनबसा ,कंचनपुर, कैलाली के साथ ही अतरिया, कपिलवस्तु , रूपंदेही और नवलपरासी में भारतीय मुद्रा पर पंप संचालकों ने पेट्रोल- डीजल देने पर रोक लगा दी है। सीमांत के अलावा चम्पावत जनपद की सीमा से लगे नेपाली क्षेत्र के धनगढ़ी, टीकापुर में भी पंप संचालकों भारतीय करेंसी पर ईंधन देना बंद कर दिया है। धनगढ़ी पंप के कर्मी राम सिंह ने कहा बड़े व्यापारियों भारतीय करेंसी लेना बंद कर दिया है। इस कारण पंपों में भारतीय करेंसी पर रोक लगा दी है। इस रोक से सबसे ज्यादा परेशानी भारतीय मालवाहक वाहनों के चालकों को हो रहा है।
सीमावर्ती क्षेत्रों में नेपाल का भारतीय मुद्रा को नकारना ठीक नहीं है। भारत नेपाल के रोटी-बेटी के संबंध हैं। नेपाल सरकार को सकारात्मक कदम उठाने की जरूरत है।झूलाघाट के कारोबारी भुवन विष्ट ने बताया कि नेपाल में भारतीय करेंसी पर रोक लगने से पेट्रोल डीजल भराने में काफी दिक्कत हो रही है। यहां बाजार का कारोबार पूरी तरह से भारतीय ग्राहकों पर निर्भर है।