गोरखपुर

गोरखपुर मे उलेमा-ए-किराम की “मिशन तनख्वाह बढ़ाओ” मीटिंग आज

गुलाम-ए-मुस्तफा तहरीक “मिशन तनख्वाह बढ़ाओ इमाम” के तहत 27 फरवरी 2021 बरोज सनीचर दोपहर 2 बजे से मस्जिद जामेनूर बहादुर शाह जफ़र कॉलोनी, बहरामपुर के करीब स्थित फातिमा मंजिल में एक जरुरी मीटिंग रखी गई है। जिसमें मस्जिद के इमाम व मोअज़्ज़िन हज़रात को बेहतर तनख्वाह व अन्य जरुरी सहूलियत दिलाने के लिए आगे की रणनीति बनाई जाएगी। मस्जिद के इमाम, मोअज़्ज़िन, मुतवल्ली व समाजसेवी हज़रात से गुजारिश है कि वह अपना कीमती वक्त निकाल कर मीटिंग में शामिल हों और अपने कीमती मशवरे से नवाजें। मीटिंग की सरपरस्ती हाफिज व कारी जमील अहमद मिस्बाही करेंगे। तहरीक की इस अहम मीटिंग में मुफ्ती मो. अजहर शम्सी (नायब काजी) सहित दीगर उलेमा-ए-किराम भी अपनी बात रखेंगे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *