गोरखपुर

गोरखपुर: जश्न-ए-मौला अली कांफ्रेंस

गोरखपुर। पटखौली सहजनवां बाजार में जश्न-ए-मौला अली कांफ्रेंस हुई। फिरदौस जामा मस्जिद जमुनहिया बाग गोरखनाथ के इमाम मौलाना अनवर अहमद तनवीरी ने हज़रत सैयदना अली रज़ियल्लाहु अन्हु की शान बयान की। कहा कि पैगंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फरमाया कि मैं इल्म का शहर हूं और अली उस शहर का दरवाजा हैं। एक और जगह पैगंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फरमाया कि जिसका मैं मौला उसके अली मौला। उन्होंने बच्चों के इल्म-ए-दिन हासिल करने पर जोर दिया। घरों में दिनी माहौल पैदा करने की अपील की। कांफ्रेंस का आगाज तिलावत-ए-कुरआन से हुआ। शहजाद अहमद व नौशाद अहमद ने नात-ए-पाक पेश की। अल्लामा हबीबुर्रहमान रज़वी ने भी तकरीर की और तीस से ज्यादा लोगों को अपने सिलसिले में मुरीद किया। अंत में सलातो सलाम के बाद मुल्क के लिए अमनो शांति की दुआ की गई। हाफिज आफताब, सेराज सहित तमाम अकीदतमंद मौजूद रहे

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *