गोरखपुर। पटखौली सहजनवां बाजार में जश्न-ए-मौला अली कांफ्रेंस हुई। फिरदौस जामा मस्जिद जमुनहिया बाग गोरखनाथ के इमाम मौलाना अनवर अहमद तनवीरी ने हज़रत सैयदना अली रज़ियल्लाहु अन्हु की शान बयान की। कहा कि पैगंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फरमाया कि मैं इल्म का शहर हूं और अली उस शहर का दरवाजा हैं। एक और जगह पैगंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फरमाया कि जिसका मैं मौला उसके अली मौला। उन्होंने बच्चों के इल्म-ए-दिन हासिल करने पर जोर दिया। घरों में दिनी माहौल पैदा करने की अपील की। कांफ्रेंस का आगाज तिलावत-ए-कुरआन से हुआ। शहजाद अहमद व नौशाद अहमद ने नात-ए-पाक पेश की। अल्लामा हबीबुर्रहमान रज़वी ने भी तकरीर की और तीस से ज्यादा लोगों को अपने सिलसिले में मुरीद किया। अंत में सलातो सलाम के बाद मुल्क के लिए अमनो शांति की दुआ की गई। हाफिज आफताब, सेराज सहित तमाम अकीदतमंद मौजूद रहे
Related Articles
गोरखपुर में मौजूद है पैग़ंबरे इस्लाम के मूए मुबारक व कदम मुबारक के निशान
गोरखपुर में मौजूद है पैग़ंबरे इस्लाम के मूए मुबारक व कदम मुबारक के निशान
पैग़ंबर-ए-आज़म से मोहब्बत की दलील है मिलादुन्नबी की महफिल: मौलाना अहमद
महफिल-ए-मिलादुन्नबी का 6वां दिन गोरखपुर। बुधवार को ‘महफिल-ए-मिलादुन्नबी’ के 6वें दिन बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर में मौलाना अली अहमद ने कहा कि पैग़ंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इंसानों को जीने का सलीका सिखाया। लोगों को सही रास्ते पर चलने की तालीम दी। सारी दुनिया पैग़ंबर-ए-आज़म के तुफैल बनाई गई। आप सारी दुनिया के […]
गोरखपुर में कल जगह जगह मनाया जाएगा इस्लाम के पहले ख़लीफ़ा का उर्स
गोरखपुर : 26 जनवरी 2022 को दीन-ए-इस्लाम के पहले खलीफा अमीरूल मोमिनीन हज़रत सैयदना अबु बक़र सिद्दीक़ रदियल्लाहु तआला अन्हु का उर्स-ए-पाक है। ग़ौसे आज़म फाउंडेशन गोरखपुर टीम और हाफ़िज़ रहमत अली निज़ामी (इमाम व खतीब सब्जपोश हाउस मस्जिद) की जानिब से उर्स-ए-पाक 26 जनवरी को बाद नमाज़ इशा सब्जपोश मस्जिद जाफ़रा बाज़ार में मनाया […]