गोरखपुर। गौसे आजम फाउंडेशन ने दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद नार्मल सहित कई जगहों पर इमाम हुसैन की याद में फल बांटा। जिसमें जिलाध्यक्ष समीर अली, हाफिज अमन, मो. फैज, मो. जैद मुस्तफाई, अमान अहमद, मो. आसिफ, मो. जैद चिंटू, अली गज़नफर शाह अजहरी, अमान अहमद आदि ने हिस्सा लिया।
