बाराबंकी

जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती: डॉ० सीमा सिंह

  • फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भूजल सप्ताह 2023 के तहत एक भूमिगत जल संरक्षण की आवश्यकता विषयक एक संगोष्ठी का आयोजन

बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भूजल सप्ताह 2023 के तहत एक भूमिगत जल संरक्षण की आवश्यकता विषयक एक संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के तत्वाधान में आयोजित की गई। संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 सीमा सिंह द्वारा की गई। इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्रों विमल किशोर भार्गव, शमशेर, उत्कर्ष कुमार प्रवीन सिंह आदि द्वारा मानव जीवन की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए जल की एक-एक बूंद संरक्षित रखने की आवश्यकता पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रवींद्र प्रताप सिंह द्वारा मुख्य वक्ता के रूप में भूमिगत जल संरक्षण के व्यावहारिक पक्ष पर विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि जल प्रकृति द्वारा प्रदत्त निशुल्क उपहार नहीं है अपितु बहुमूल्य संसाधन है , जिसका संरक्षण समस्त मानव की जिम्मेदारी है।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन किमें प्राचार्य डॉक्टर सीमा द्वारा स्वयंसेवी छात्र छात्राओं से आह्वान किया गया कि जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। अतः जल का उपयोग अनुकूलतम रूप से किया जाना हम सभी का दायित्व है। आप सभी अपने पड़ोसियों के 5 घरों का चयन करें उन्हें जल संरक्षण हेतु प्रेरित करें ।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी इकाई द्वितीय डॉ जे़बा खान द्वारा किया गया। और अंत में प्राचार्य सहित समस्त प्रतिभागी स्वयंसेवियों का आभार व्यक्त किया गया।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *