गोरखपुर।
मुसलमानों द्वारा मनाए जाने वाले सबसे बड़े त्योहार रबीउल अव्वल शरीफ की आमद होते ही हर जगह मस्जिदें, मदरसें तथा आम घरों को सजाए जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। उसी अवसर पर शहर के बक्शीपुर स्थित चिश्तिया मस्जिद दुल्हन की तरह सज चुकी है।
चिश्तिया मस्जिद के इमाम हाफिज़ महमूद रज़ा क़ादरी ने तस्वीरें साझा करते यह जानकारी हमारी आवाज़ को दी।