बाराबंकी

बिजली कटौती से सभी वर्गों के लोग परेशान, एस डी ओ ने बिजली कटने की बताई वजह: नजमुल हसन अंसारी

  • जैदपुर के समाजसेवियों ने एस डी ओ और जे ई से मुलाक़ात कर जनता का बताया दर्द

मसौली/बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। आज फिर एक बार समाज सेवी हाफिजुर रहमान मिम्बर,शफाउद्दीन अंसारी, मेराज चाचा, मोहम्मद नसीम अंसारी, हमजा आजाद अंसारी और नजमुल हसन समेत दर्जनों लोग जैदपुर पावर हाउस पहुंचे, और एसडीओ प्रहलाद कुमार व जेई शमसुल लका अंसारी से मुलाकात कर अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्र की जनता में काफी गुस्सा है इसी समस्या को लेकर अवगत कराया जिस पर एसडीओ ने पूरी बात सुनकर आये हुए सभी लोगों को बताते हुए इस समस्या से निजात दिलाने के लिए आश्वस्त कराया और कहा कि हम लोगों की पूरी कोशिश रहती है कि लाइट में कोई गड़बड़ी ना होने पाए ना तो बिजली काटनी पड़ी लेकिन बरसात के शुरू में यह परेशानियां आ ही जाती है जिससे हम लोग डटकर मुकाबला कर रहे हैं और आने वाले समय में बेहतर सुविधा देने की कोशिश करेंगे।
इसी तरह से जेई समसुल लका अंसारी ने बताया कि रात रात हम लोग और हमारे साथी मेहनत करते हैं अगर कुछ गड़बड़ी हो जाती है जबकि और जगह यह सुविधा नहीं है कि रात में ही खराबी को दुरुस्त करते हों। मगर जमीन के अंदर कहीं-कहीं पर तार होने की वजह से काफी देर लग जाती है और दिक्कत कहां है पता लगाना काफी टाइम लग जाता है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *