इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate]
अबू शहमा अंसारी
बाराबंकी!शहर में मोहर्रम की 7 वी का जुलूस मोहर्रम कमेटी अहले सुन्नत के अध्यक्ष ताज बाबा राईन के नेतृत्व व कमेटी के समस्त पदाधिकारियों की अगुवाई में फजलुर्रहमान पार्क से निकला जिसमें बड़ी तादात में ऊंट घोड़े सहित अलम व ताजिए दार ढोल पटा बाना वाले तमाम लोग मौजूद रहे जुलूस घंटाघर से होता हुआ धनोखर तालाब से बेगमगंज सुन्नी करबला पहुंचा तमाम जगहों पर रास्ते में लोगों ने सबील का इंतजाम किया छोटे-छोटे बच्चों से या हुसैन की सदाएं गूंजी जुलूस ए हुसैनी में लोगों ने शरबत बिस्किट आदि तमाम चीजें वितरित करके उनका सम्मान किया जुलूस सुन्नी कर्बला पहुंचा जिसमें पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप सदर विधायक सुरेश यादव जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र वर्मा व्यापार मंडल के लोगों सहित राजनैतिक पार्टी के नेताओ व अराजनैतिक संगठनों तथा किसान नेताओं सहित मीडिया कर्मी और अनेक विभाग के लोग भी बड़ी तादाद में जुलूस में सम्मिलित हुए और पुलिस के आला अधिकारी तमाम पुलिस बल तथा कमेटी द्वारा नियुक्त किए गए सैकड़ों वारेंटियर ने जुलूस की कमान संभाली जिला प्रशासन द्वारा जुलूस में चप्पे-चप्पे पर ड्रोन कैमरे से से निगरानी जुलूस के मौके पर मुख्य रूप से संरक्षक शुऐब राईन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी उसामा अंसारी,महामंत्री मोहम्मद आसिफ एडवोकेट,कोषाध्यक्ष रईस अंसारी,संगठन मंत्री सलमान उर्फ सल्लू,शकील सलमानी,रफीक सलमानी,हफीज सलमानी,जावेद लड्डन,महबूब अंसारी,रिजवान राईन,नसीम खान,वसीम खान,बाबू खान वारसी,सेठी चौधरी,सुहैल अहमद अंसारी,मीडिया प्रभारी डॉक्टर बिलाल सहित हजारों की संख्या में लोग जुलूस में मौजूद रहे।