बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। समाजवादी पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री हाजी फरीद महफूज ने सोमवार को बाढ़ पीड़ित इलाकों का दौरा कर पीड़ितो से मुलाकात कर उनको होने वाली समस्याओं से निजात के लिए सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को संवाद किया।
विधानसभा रामनगर के समाजवादी पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री हाजी फरीद महफूज किदवई ने सोमवार को शाहपुर,चकबहरवा,बंजरिया,सुढियामऊ,उतरौली सहित कई गांव का दौरा कर बाढ़ के पानी से जुझ रहे ग्रामीणों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएं सुनी। उतरौली में पानी निकासी की व्यवस्था देखी तो लोकनिर्माण विभाग के जेई से पानी निकासी के लिए पुलिया के निर्माण के लिए स्टीमेट बनने को कहा। इसके अलावा पानी निकासी के लिए 2 पंपिंग सेटो से पानी निकासी के लिए व्यवस्था करवाई। श्री किदवई ने बाढ़ से सम्बन्धि अधिकारी एवं कर्मचारियों से बाढ़ से होने वाली समस्याओं को गंभीरता से लेकर पीड़ितो की हर संभव मदद करके का निर्देश दिये।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि लल्लन वर्मा, अखिलेश यादव, डॉ वेद प्रकाश वर्मा, रमापति, श्रीकृष्ण, रामनरेश, राम संजीव, सुधार, अजीत सहित ग्रामीण मौजूद थे।