बाराबंकी शैक्षिक संस्थानों से

डिजिटलीकरण के दौर में सरकार द्वारा दिये गए टैबलेट छात्रों के लिए लाभकारी हैं: विधायिका आशा मौर्य

  • शिक्षा के ज्ञान की राह में आने वाली बाधाएं टैबलेट की प्राप्ति से अवश्य दूर होंगी : डॉ० सीमा सिंह

बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में डीजी शक्ति योजनान्तर्गत महाविद्यालय में अध्ययनरत एम०ए० तथा एम०काम० द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण का आयोजन किया गया। टेबलेट वितरण समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती आशा मौर्य विधायक महमूदाबाद सीतापुर थीं। समारोह का आरंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के दीप प्रज्वलन एवं मुख्य अतिथि के स्वागत गीत से हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ0 सीमा सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के कर कमलों से 263 छात्रों को टेबलेट वितरित किया गया। अपने उदबोधन में माननीय मुख्य अतिथि द्वारा अध्ययनरत छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उदगार व्यक्त किया गया। कि डिजिटलीकरण के दौर में प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त इस टैबलेट का उपयोग कर अर्जित ज्ञान में अभिवृद्धि की जा सकती है एवं यह टैबलेट छात्रों के लिए लाभकारी हैं। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य डॉक्टर सीमा सिंह द्वारा व्यक्त किया गया कि शिक्षा के ज्ञान की राह में आने वाली बाधाएं टैबलेट की प्राप्ति से अवश्य दूर होंगी। इसके माध्यम से वैश्विक ज्ञान तक आप की पहुंच सुनिश्चित हो सकेंगी।
टेबलेट वितरण के नोडल प्रभारी डॉ मनोज कुमार द्वारा मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मुंतजिर कायमी द्वारा किया गया। अंत में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं वृक्षारोपण अभियान के तहत माननीय मुख्य अतिथि महोदया ने महाविद्यालय प्रांगण में फलदार पौधे का पौधारोपण कर महाविद्यालय की हरीतिमा में अभिवृद्धि की गई । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण प्रो० सर्वेश कुमार मिश्र, प्रो० अमिय कुमार, डाॅ०प्रशांत सिंह, डॉ० आर० पी० सिंह, डॉ० दाऊद अहमद,डॉ0 लक्ष्मी देवी, डाॅ० दीपशिखा कार्तिक, डॉ० वंदना मिश्रा, डाॅ० जेबा खान ,डाॅ० अनिरुद्ध दिवाकर,डॉ०बी०के० राठौर, डाॅ० नीरज कुमार, डॉ० योगेंद्र कुमार, डाॅ० रवीश सिंह, डाॅ० योगेंद्र कुमार , डाॅ०राजेश सोनकर, डाॅ० राजश्री सक्सेना, डाॅ० प्रार्थना सिंह, डॉ० अवधेश कुमार यादव, डाॅ० सलिल तिवारी, डाॅ० विशाल वर्मा, सहित अन्य प्राध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *