अबू शहमा अंसारी
बाराबंकी। जनपद के क्षेत्र लखपेड़ाबाग मैरिज हॉल में शनिवार सुबह अखिल भारतीय फार्मसिस्ट एसोसिएशन का कार्यक्रम नवीन वर्मा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के नेतृत्व में आयोजन हुआ। जिसमें थाना सफदरगंज के क्षेत्र उधौली गांव के निवासी डॉ शैलेश चंद्र वर्मा को फार्मेसिस्ट संगठन अखिल भारतीय फार्मसिस्ट एसोसिएशन का सदस्य बनाया गया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने डॉ शैलेश चंद्र वर्मा को फूल माला मिठाई एवं तालियों से संगठन में स्वागत किया। श्री शैलेश चंद्र वर्मा ने बताया कि मैं संगठन को ईमानदारी एवं मेहनत से कार्य कर आगे के गति की ओर ले जाऊंगा। इस मौके पर संगठन के प्रदेश सचिव अभिषेक वर्मा, जिला अध्यक्ष पवन एवं संगठन के तमाम कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।