बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)शुक्रवार को छाया चौराहे के निकट,राजकमल मार्ग पर स्थित न्यू कंपलेक्स में लखनऊ की सुप्रसिद्ध मॉडर्न बेकरी के नए प्रतिष्ठान का उद्घाटन प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर ईशाम कक्कड़ की मां उषा कक्कड़ ने किया। उन्होंने कहा कि मेरी मॉडर्न बेकरी लखनऊ में अपनी क्वालिटी एवं शुद्धता के लिए जानी जाती है बाराबंकी में भी नाम कमाने के उद्देश्य से। मार्डन बेकरी खोली गयी है जो सभी सुख सुविधाओं से सुसज्जित रहेगी हम आशा करते हैं जनपद बाराबंकी की जनता को मार्डन बेकरी के सभी व्यंजन बहुत पसंद आयेंगे।
प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर ईशाम ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें भरोसा दिया मेरी मॉडर्न बेकरी की पहचान ही शुद्धता का दूसरा नाम है ग्राहकों को बेहतरीन क्वालिटी का सामान उपलब्ध कराना ही मेरा लक्ष्य।
उद्घाटन के मौके पर समाजसेवी जावी किदवई तथा जनपद के तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।