गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
गाज़ी रौजा निवासी इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार सेराज अहमद कुरैशी और शीरिन फात्मा के आठ साल के पुत्र मोहम्मद जिशान ने पहला रोजा रखा। एनटी चिल्ड्रेन एकेडमी में कक्षा तीन के छात्र मोहम्मद जिशान ने परिवार के साथ सहरी खाई। फज्र की नमाज़ पढ़ी, तिलावत की और पूरा दिन अपने भाईयों के साथ इबादत की। परिवार ने हौसला बढ़ाया। मोहम्मद जिशान के पहला रोजा रखने की खुशी में रोजा इफ्तार पार्टी हुई। मगरिब से पहले ही इफ्तार का दस्तरख्वान सज गया और अजान होते ही मोहम्मद जिशान ने सभी रोजेदारों के साथ अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए रोजा खोला।
इस मौके पर मोहम्मद जिशान को नवेद आलम, मोहम्मद आजम, मुर्तुजा हुसैन रहमानी, अखिलेश्वर धर द्विवेदी, दीपक त्रिपाठी, अवनीश त्रिपाठी,सुभाष गुप्ता, मो. रजि, मो. शहाब, अफरोज अहमद, मो. रजि सिद्दीकी, मोहम्मद अहमद खान, अंशुल वर्मा, डाॅ. अतीक अहमद, डाॅ. शकील अहमद, मोहम्मद इस्माइल, सतीश चंद्र, विवेक कुमार श्रीवास्तव, ललित सिंह, सुजीत श्रीवास्तव, अजमेर आलम, मोईन सिद्दीकी, जुबेर आलम, रफ़ी अहमद अंसारी, इरफानुल्लाह खान, अहद करीम खान, मोहम्मद सलीमुल्लाह, मिन्हाज़ सिद्दीकी, इमरान खान, आशुतोष कुमार, रमाशंकर गुप्ता, अरशद जमाल सामानी, भानु गुप्ता, राजकुमार शर्मा आदि पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता आदि ने दुआएं और ढेर सारे तोहफे दिए।