गोरखपुर शिक्षा

आला हज़रत मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी ने जमुनहिया बाग़ में खोला मदरसा

गोरखपुर। जमुनहिया बाग़ इमामबाड़ा परिसर में आला हज़रत मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी ने मदरसा शुरु किया। क़ुरआन ख़्वानी हुई। फातिहा ख़्वानी हुई। मिलाद हुआ। सलातो सलाम पढ़कर दुआ मांगी गई। मिठाई बांटी गई। मदरसा में दाखिला शुरू हो गया है। करीब 25 बच्चों ने दाखिला लिया। मदरसे में बैतुल नूर मस्जिद हुसैनाबाद के इमाम मौलाना अमीरुद्दीन बच्चों को निशुल्क तालीम देंगे। बच्चों में दीनी तालीम हासिल करने के प्रति बहुत उत्साह है।

इस मौके पर महमुदूल हसन, राजू, नसीम, बशीर अहमद, रईस अहमद, डब्बू, मो. कलीमुद्दीन, हबीबुल्लाह, वाजिद अली, मो. इरफान, मो. शमीम अंसारी, शकील अहमद, मो. मुस्तकीम, अब्दुल करीम, महफूज अहमद, इफ्तेखार हुसैन, अजमेर आलम, मोहम्मद शफायतुल्लाह खान, कबीर अली, इसरार सिद्दीक़ी, मो. मुस्तकीम, अब्दुल करीम, नौशाद अहमद, फिरोज़ अहमद, मो. आफाक, जैनुद्दीन, हाशिम, मोनू, साजिद, फ़िरदौस जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अनवर अहमद तनवीरी सहित मदरसे के बच्चे मौजूद रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *