- जामा मस्जिद में डेढ़(1.30) व रज़ा मस्जिद में साढ़े तीन बजे अदा की जाएगी अलविदा की नमाज़।
दरगाह आला हज़रत
बरेली शरीफ
रमज़ान का आखिरी जुमा जुमा-तुल-विदा कहलाता है। 21 अप्रैल को देश भर में अलविदा की नमाज़ अदा की जाएगी। दरगाह के सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) ने रमज़ान का आखिरी जुमा रमज़ान के विदा होने का पैगाम है। रोज़ा और तरावीह की बरकतें,सहरी और इफ्तार की फ़ज़ीलते खत्म हो रही है। अब जो इबादत के लिए आखिरी लम्हें बचे है उनको गनीमत जानकर उनकी क़द्र करें और कही कोई गफ़लत हुई हो तो उसके लिए अल्लाह से माफ़ी तलब करें। खुदा की बारगाह में सज़दा रेंज होकर अपने,अपने वालिदैन(माँ-बाप) व अहवाब की बख्शिश की दुआ करे।
दूसरी तरफ मस्जिदों में ईद-उल-फितर व जुमा-तुल-विदा की नमाज़ की तैयारियां शुरू हो चुकी है। सभी प्रमुख दरगाहों,ख़ानक़ाहों व मस्जिदों के जिम्मेदारों ने नमाज़ की वक़्त मुकर्रर कर दिया है। मुख्य नमाज़ किला की जामा में डेढ़(1.30) बजे अदा की जाएगी। इसके अलावा साढ़े बारह बजे से साढ़े तीन बजे तक नमाज़ अदा करने का सिलसिला चलेगा। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि अलविदा ही को ईद का चाँद देखने का एहतिमाम दरगाह पर किया जाएगा। अगर चाँद नज़र आ जाता है तो ईद उल फितर का त्यौहार 22 अप्रैल हफ्ते (शनिवार) को और नज़र नही आया तो फिर 23 अप्रैल रविवार को मनाया जाएगा।
- 12.35 चौकी चौराहा की मस्जिद।
- 12.45 ख़ानक़ाह-ए-वामिकिया, जसोली की पीराशाह।
- 1.00 दरगाह शाह शराफत अली मियां,बाजार संदल खां की दरगाह वली मियां,सैलानी रज़ा चौक की बारादरी मस्जिद, बिहारीपुर की कंजे तले वाली मस्जिद।
- 1.15 फूलवालान की नूरजहाँ मस्जिद,कटघर की हरे मीनार वाली मस्जिद।
- 1.30 दरगाह बशीर मियां, कचहरी वाली मस्जिद,काकरटोला की छः मीनारा मस्जिद।
- 2.00 दरगाह ताजुशशरिया,दरगाह शाहदाना वली मस्जिद,आज़म नगर की हरी मस्जिद,सैलानी की हबीबिया मस्जिद,करोलान की आला हज़रत मस्जिद,रेती की नक्शबंदियान मस्जिद।
- 2.30 सिविल लाइन्स की नोमहला मस्जिद।
- 2.45 गढ़या की नूरी मस्जिद।
- 3.15 कटरा मानराय की यतीमखाना मस्जिद।
- 3.30 दरगाह आला हज़रत की रज़ा मस्जिद,ख़ानक़ाह-ए-नियाज़िया,काकर टोला की नूरानी मस्जिद।
नासिर कुरैशी
मीडिया प्रभारी
9897556434