बरेली

दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा ने दिया ईद-उल-अजहा के मौके पर जिला अधिकारी बरेली को ज्ञापन

दरगाह आला हजरत के 105 साल पुराने संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां की ओर से डॉक्टर मेहंदी हसन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में हाफिज इकराम रजा खान, शमीम अहमद, समरान खान, मोइन खान, अब्दुल्लाह रजा खान आदि ने जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी को ईद-उल-अजहा के मौके पर ज्ञापन दिया। जमात रजा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां ने कहा ईद-उल-अजहा का त्यौहार 10 जुलाई को मनाया जाएगा। बरेली ईदगाह में ईद की नमाज सुबह 10:00 बजे अदा की जाएगी। ईदगाह सहित पूरे शहर की सभी छोटी-बड़ी मस्जिदों में सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक ईद की नमाज अदा की जाएगी नमाज के बाद मुसलमान 10,11 वा 12 जुलाई की शाम तक जानवरों की कुर्बानी देंगे। दरगाहों, ईदगाह मस्जिदों के आस-पास नगर निगम की ओर से साफ-सफाई, पानी वा चूने की व्यवस्था की जाए। 10 जुलाई से 12 जुलाई तक तीनों दिन भरपूर लाइट की व्यवस्था की जाए।
तथा सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए, जिससे शहर का अमन व भाईचारा बरकरार रहे।
कुर्बानी के सिलसिले में किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी आती है तो जमात रजा-ए-मुस्तफा की कोर कमेटी के नंबरों से संपर्क करें ।

डॉक्टर मेहंदी हसन (फाइक एनक्लेव-थाना कोतवाली)- 9412329600

समरान खान (सैलानी-थाना बारादरी)- 9259893175

शमीम अहमद (बानखाना-थाना प्रेमनगर)- 921951642

मोईन खान (जखीरा/जामा मस्जिद- थाना किला)- 9897382059

इन नंबरों पर संपर्क करें ।

समरान खान
मीडिया प्रभारी
जमात रज़ा ए मुस्तफा
दरगाह आला हजरत

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *