गोरखपुर

गोरखपुर: मकतब इस्लामिया के बच्चों ने नात, तकरीर व दुआ के जरिए पेश की प्रतिभा

गोरखपुर। अक्सा जामा मस्जिद शाहिदाबाद हुमायूंपुर उत्तरी में कायम मकतब इस्लामियात में पढ़ने वाले बच्चों के बीच रविवार को नात व तकरीर का मुकाबला हुआ। करीब पचास बच्चों ने मुकाबले में हिस्सा लिया। बच्चों ने पैगंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की शान में एक से बढ़कर एक नात शरीफ पेश की। तमाम विषयों पर तकरीर पेश की। कुरआन-ए-पाक की आयत व दुआएं सुनाई। बच्चों को कापी, पेंसिल, किताब, चाकलेट, शील्ड सहित तमाम इनामों से नवाजा गया। मुकाबले में मो. शाबान रज़ा ने पहला, अनवार अहमद ने दूसरा व मो. आतिफ इकबाल ने तीसरा स्थान हासिल किया।

मुफ्ती मो. अजहर शम्सी (नायब काजी) ने बच्चों को इनाम व दुआओं से नवाजा। इल्म की अहमियत पर प्रकाश डाला।

बच्चों का हौसला मौलाना अनवार अहमद, मौलाना तफज्जुल हुसैन, हाफिज अज़ीम अहमद नूरी, हाफिज मो. आरिफ रज़ा, हाफिज मो. इब्राहिम, मौलाना मो. अनस रज़वी, हाफिज मो. इस्हाक, बरकत हुसैन, मो. मुर्तजा, बब्लू, मोहर्रम अली, जलालुद्दीन, शाहिद, अयान रज़ा, नदीम आदि ने बढ़ाया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *