बाराबंकी

खुशी से खूब इतराओ रसूलल्ला की आमद है: रियाज अहमद

जैदपुर! बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)जश्ने आमद रसूल स0 के मौके पर रविवार की सुबह से ही झंडों का जलूस कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से निकाल कर नाते नबी बुलंद होती रही। शोअराओं के कलाम व हौसला अफजाई हेतु कस्बे में जगह जगह कैम्प लगाकर इनाम एकराम की बौछार की गयी।
स्थानीय कस्बा जैदपुर में बारह रबिउल अव्वल के मौके पर बहुत हर्ष उल्लास के साथ रसूल की आमद का जश्न मनाया गया। अंजुमने अंवारे हुदा,अंजुमनें मुहम्मदी सहित भारी संख्या मे कस्बे की अन्य अंजुमन मे शामिल ताबिश जैदपूरी, अशफाक इब्न वफा शफीर जैदपुरी सहित तमाम नामचिन शोआराओं ने नबी की शान मे नात गुनगुनाते हुये झंडे लेकर कस्बे के तैशुदा इलाकों से गुजरते रहे। वही छोटा इमामबाडा स्थित मस्जिद के सामने कैम्प लगाकर शोअराओं को चेयरमैन प्रतिनिधि रियाज अहमद द्वारा इनाम देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बडी बाजार पानी टंकी बांध सहित कई मोहल्लों में कैम्प लगाकर शोअराओं की आवभगत की गयी। वहीं बीती मोहल्ला चिकना महल में अंजुमनें फारुकिया ओर से एक इनामी नातिया मुकाबले का आयोजन किया गया। जिसमे मुकामी सहित ब्रूनो शोआराओं ने कलाम पेश किया। जिसमे लखनऊ की अंजुमन को प्रथम पुरस्कार मिला तुत्तीय इनाम जरवल से आयी अंजुमन ने प्राप्त किया तीसरा इनाम अंजुमनें शोहदाये चार यार ने हासिल किया रविवार को मदरसा आरफिया की जानिब से तकरीर का आयोजन किया गया है। जिसमे मौलाना इलियास साहब जगदीशपूरी खिताब फरमाया।इसके अलावा चमरहिया पानी टंकी बडी बाजार सहित तमाम जगहों पर दीनी कार्यक्रम का आयोजन होने हर इलाके से रसूल की आमद मरहबा सरकार की आमद मरहबा की आवाजों गूंजता रहा।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि रियाज अहमद शहाबुददीन सिददीकी मास्टर मो0 हसीब सिददीकी, मौलाना मो0 असलम मौलाना सैयद रजा गुलफाम रिजवी सफीक कफील मछली रिजवान खान, जावेद रिजवी नसीम अंसारी मास्टर इसराईल कुरैशी, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *