बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। हाजी वारिस अली मसोलियम ट्रस्ट, जिला योजना समिति एवं जिला पंचायत सदस्य मुहम्मद अहमद शहेंशाह की उमरा यात्रा के अवसर पर उनके पैतृक निवास मेलाराय गंज में प्रस्थान के अवसर पर उनसे मिलने वालों में काफी उत्साह देखा गया। लोगों ने हरमैन शरीफैन के पवित्र स्थानों पर उनसे अपने लिए और देश में शांति और समृद्धि के लिए विशेष दुआओं की गुज़ारिश की। कुछ लोगों को रौज़ा-ए-अतहर पर सलाम पेश करने का अनुरोध करते भी देखा गया। इस मौके पर अहमद शहेंशाह ने संवाददाता से बात चीत करते हुए कहा कि हरमैन शरीफैन की ओर जाना मेरे लिए बहुत खुशी और सौभाग्य की बात है। बैतुल्लाह में हम जैसे लोगों की हाजिरी किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। वह स्थान जहां हर मुसलमान पहुंचने की ख्वाहिश रखता है। जियारत-ए-हरमीन शरीफैन की चाहत हर मोमिन के दिल में हिचकोले मारती रहती है। अगर साधन उपलब्ध हों और अल्लाह तआला का बुलावा हो तो यह इच्छा आसानी से पूरी हो सकती है। कई बार साधन न होने पर भी अल्लाह वहां पहुंच जाता है। वह ऐसे साधन बनाता है जिससे मुसलमान आसानी से पवित्र स्थानों तक पहुंच जाता है। और क्यों न हो जब आसमान और ज़मीन के खजाने अल्लाह ही के हैं। और यदि साधन होते हुए भी वहां जाना संभव न हो तो व्यक्ति चिंता और पश्चाताप के साथ धैर्यवान बन कर कर रह जाता है। फिर जो खुशनसीब हरमैन शरीफैन तक पहुंच जाता है वह जिंदगी भर वहां के किस्से और जानकारियां लोगों को सुनाता रहता है। दो बिना सिले कपड़े पहनना और दुनिया भर से परवानों की तरह काबा के चारों ओर इकट्ठा होना, उसकी परिक्रमा करना और उसके चारों ओर की पहाड़ियों में दीवानों की तरह दौड़ना एक पूजा का कार्य है। जिसकी लाखों और करोड़ों मुसलमान आकांक्षा करते हैं। वो हमें जिस भी तरह से अपने दर पर बुलाना चाहे हम “लबैक अल्लाहुमा लबैक” का तराना गुनगुनाते हुए पहुंच जाते हैं। वहां हर मुसलमान की बस एक ही ख्वाहिश और दुआ होती है कि हमारा खुदा हमसे खुश हो जाए। रवाना होने से पहले अनूपगंज के एक्सपोर्टर अहमद्दीन अंसारी ने उन्हें रुमाल भेंट कर दुआ की गुजारिश की।
इस मौके पर मुहम्मद फैसल, मुहम्मद आरिफ, मौलाना फरमान मज़ाहिरी, हारिस शौकत, राजेश जयसवाल, मुहम्मद अदीब, हाफिज मोहम्मद इलियास, अहमद दीन अनूपगंज, नफीस अंसारी (सलाहकार), मोहम्मद वासिक़ जर्रू, मुहम्मद हंजला, हुजैफा शकील, जैनुल आबेदीन और अब्दुल फत्ताह (पुतन्नी) की उपस्थिति उल्लेखनीय है।