गोरखपुर। मोहल्ला मियां बाजार रेती रोड से वारिस कमेटी की ओर से जुलूस निकाला गया। जिसका नेतृत्व नूर मोहम्मद दानिश ने किया। जुलूस में नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अज़हर शम्सी, कारी मोहम्मद अनस रज़वी, अफरोज क़ादरी, शहाबुद्दीन, हाफिज मोहम्मद शमीम, हाफिज रहमत अली, अली हसन, अब्दुल कादिर, सफीक अहमद उर्फ सलमान, सैयद शहाबुद्दीन, मो. नाज़िम, अब्दुल अहमद, मो. नावेद, वसीम अहमद, मो. मारूफ, मो. मोअज्जम, शहाबुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे। कमेटी ने उलमा किराम में किताब बांटी। नौज़वान कमेटी जाफ़रा बाजार के जुलूस में हाफ़िज़ रहमत अली, एहतेशाम हुसैन, हाफिज आमिर हुसैन निज़ामी, आरिफ समानी, तनवीर आलम, साहिल, युसूफ, मो. सलीम, इसहाक, परवेज, इमरान, तारिक समानी आदि शामिल रहे। तकिया कवलदह के जुलूस में मौलाना जहांगीर अहमद अज़ीज़ी, सैयद नदीम अहमद, सैयद हुसैन अहमद, अफ़ज़ल खान, खुर्शीद अहमद खान, शमसुद्दुहा, जाने आलम, सद्दाम हुसैन, अमीरुद्दीन अंसारी, यासीन खान, महताब आलम, मो. वसीम आदि शामिल रहे। तुर्कमानपुर के जुलूस में मनोव्वर अहमद, शाबान अहमद, अलाउद्दीन निज़ामी शामिल रहे। रहमतनगर के जुलूस में गज़नफर अली शाह, फैज, जैद, अमान, मुजफ्फर शाह, तौसीफ अहमद, चिंटू, आसिफ, अशहर, मुबारक, कासिम, शहजादे, सैफी, नाज़िम, चंदू, आरिफ, अराफात, अनस, काशिफ कुरैशी, रेहान आदि शामिल रहे।
जमुनहिया बाग चक्शा हुसैन गोरखनाथ के जुलूस शमीमुल, इरशाद, मुनाजिर हसन, अकील, शहनवाज, अनीस, फरजाम, मो. अयान, निज़ामुद्दीन कादरी आदि मौजूद रहे। गाजी रौजा, अहमदनगर चक्शा हुसैन, खरादी टोला, मियां बाजार, पांडे हाता, बड़गो, घासीकटरा, धम्माल, तिवारीपुर, रसूलपुर, गोरखनाथ, खूनीपुर, घोसीपुरवा सहित सभी मोहल्लों से जुलूस निकला। जगह-जगह जुलूस का स्वागत हुआ। जुलूस का मुख्य केंद्र नखास चौराहा रहा। जुलूस के मार्गों पर कई जगह स्वागत द्वारा बने थे। जिसे गुब्बारों व झालरों से सजाया गया था। जगह-जगह जुलूसों का स्वागत कर शाही टुकड़ा, जर्दा, बिस्किट, केक, इमरती आदि बांटी गई। कई जगह लंगर भी बांटा गया। जुलूस में लोग लोग सेल्फी लेते भी दिखे। कई जुलूसों में मस्जिद व दरगाहों के मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे।