- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त गौ़से आज़म फाउंडेशन 15 सितंबर 2022 से सदस्यता अभियान शुरू कर चुका है। जीएएफ़ के बैनर तले अपना तन मन धन और वक़्त लगाकर, नामूसे इस्लाम व नामूसे मुल्क पर पहरा देने, देश में प्यार की गंगा बहाने और समाज सेवा का जज़्बा रखने वाले ग़ौसे आज़म फाउंडेशन से सदस्यता हासिल करें और अपने अपने इलाक़ों में नेकियों के अनेकों कामों को अंजाम दें और ढ़ेरों सवाब कमाएं : मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी
जयपुर । राष्ट्रवादी एनजीओ, गौ़से आज़म फाउंडेशन (जीएएफ़) के प्रधान कार्यालय से यह ऐलान किया गया है कि देश में जहां कहीं भी जीएएफ़ के अध्यक्ष या सरपरस्त हैं, वे लोगों को जीएएफ़ का सदस्य/ मेम्बर बनाना शुरू कर दें क्योंकि जीएएफ़ 15 सितंबर 2022 से सदस्यता अभियान शुरू कर चुका है।
गौ़से आज़म फाउंडेशन की चीफ़ ट्रस्टी, समाज सेविका, सबीहा सैफुल्लाह ने कहा कि जब कई लोग एक साथ मिलकर किसी नेक काम को करते हैं तो वह काम अल्लाह की मदद से और भी आसान हो जाता है। एकजुटता में बड़ी ताक़त होती है। इसलिए जीएएफ़ ने सदस्यता अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि जीएएफ़ का सदस्य/ मेम्बर बनने के लिए कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ हेड ऑफिस में जमा करना ज़रूरी होता है और सौ रूपये के शपथ पत्र पर अंकित एक से लेकर 12 शपथों को मानना पड़ता है। जिसमें सदस्य बनने वाले को यह बताना ज़रूरी होता है कि मैं मसलके अहले सुन्नत व जमाअत (आला हज़रत, सूफ़ी विचारधारा) का मानने वाला हूं। मुझे भारत या विदेश में किसी भी न्यायालय द्वारा कभी भी दोषी नहीं ठहराया गया है। मुझे न तो कभी हिरासत में लिया गया है और न ही क़ैद किया गया है। मेरी क्षवि साफ सुथरी है। जीएएफ के सभी उद्देश्यों पर अपना तन मन धन और वक़्त लगाकर काम करूंगा और हर हर चंदा, घर घर चंदा वाला, सिस्टम कभी भी नहीं अपनाऊंगा।
सबीहा सैफुल्लाह ने कहा कि ग़ौसे आज़म फाउंडेशन का सदस्य बनने के लिए जीएएफ़ के इन पदाधिकारियों से राबिता करें। हज़रत सय्यद मोहसिन करीमी, रज़्ज़ाक़ी, क़ादरी, सरपरस्त, कर्नाटक, हज़रत सय्यद मोहम्मद रफ़ीअ क़ादरी, सरपरस्त, जयपुर, सूफी तालिब अतहरूल क़ादरी, सरपरस्त, कर्नाटक, मोहम्मद वक़ार अहमद, बस्ती मंडल अध्यक्ष, समीर अली, जिला अध्यक्ष गोरखपुर, मोहम्मद अलतमश क़ादरी, मेरठ मंडल अध्यक्ष, क़ाज़ी अब्दुल हमीद नूरी, हवामहल अध्यक्ष, सय्यद रईसुद्दीन, जिला अध्यक्ष नांदेड, क़ाज़ी क़ैसर रज़ा ईस्माइली, तालुक़ा धर्माबाद अध्यक्ष, क़ाज़ी अल्लाह बख़्श अमजदी, शहर क़ाज़ी जालना, सद्दाम हुसैन, जिला अध्यक्ष गिरिडीह, इंजीनियर अब्दुल वाहिद, उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष, दिलशाद अहमद, मोती नगर अध्यक्ष, शाहान रज़ा, पूर्वी बंजारिया अध्यक्ष, जुबेर अंसारी, मोहल्ला अंसार टोला अध्यक्ष, डॉक्टर एम गोस्वामी, पश्चिम बंगाल अध्यक्ष आदि। अधिक जानकारी के लिए ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष, हमदर्दे क़ौम व मिल्लत, देशप्रमी हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी के नम्बर 9314049187 पर राबिता कर सकते हैं।