राजस्थान

शहनाज़ व नवाब की हिमायत ज़रूरी

  • M.B.C. महिला कॉलेज में हुए चुनाव में धांधली एव नवाब राजड के साथ हुई मार पीट की हम घोर निन्दा करते हैं।

जोधपुर।
समाज को आज भी बहन शहनाज़ शमा एव भाई नवाब राजड जैसे होनहार बच्चों की ज़रूरत है जिन्होंने ऐसे पुर फ़ितन व पुर आशोब दौर में अपनी बे मिसाल बहादुरी और संघर्ष से साबित कर दिया कि उम्मत आज भी बांझ नही हुइ है इस के अंदर आज भी सुलतान सलाहुद्दीन अय्यूबी, मोहम्मद बिन कासिम मैहमूद ग़ज़नवी की गैरत व हमिय्यत ज़िंदा है जो कभी भी किसी भी वक्त शोला ए जव्वाला बन सकती है इस लिए बच्चों को तालीम के ज़ेवर से आरास्ता करने की ज़रूरत है हालिया(कर्नाटक में हिजाब का मामला बहन मुस्कान और बाड़मेर में छात्रा अध्यक्ष प्रत्याशी बहन शहनाज़ शमा और हाल ही में कातिलाना हमले के शिकार हुए भाई नवाब राजड)जैसी कई घटनाएं इस बात का वाज़िह सुबूत है की हिज़्बे मुखालिफ की बोखलाहट बुज़दिली व ओछी हरकतें अल्पसंख्यक वर्ग की तालीमी बेदारी को एक्षेप नही कर पा रही है वोह चाहती यही है कि क़ोम हमेशा पिछड़ेपन ,गुरबत ,मुफलिसी की वादियों में गौताज़न रहे ताकि कोई आवाज़ नही उठा सके लेकिन …..
दिले ना उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है,
लंबी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है (फेज़ अहमद फेज़)
मुसलमानों की हर मुमकिन तालीम में आगे आना होगा गर चे सियासी रहनुमाई नही होगी अंधे बहरे हुक्मरान क़ोमें मुस्लिम को कुच्छ नही देने वाले अलबत्ता आप का सघर्ष आपकी नई सुबह के आगमन का इशारा है ….
उठ के अब बजमें जहां का और ही अंदाज है.
मशरिक वह मगरिब मैं तेरे दौर का आगाज है!(इक़बाल)
अंत:एक बार फिर में बेहना शहनाज़ और नवाब राजड को दिल की अथाह गहराइयों से मुबारकबाद पेश करता हूँ और सेकुलर व इंसाफपसन्द अवाम को हिमायत में और मेरे टूटे फूटे अल्फ़ाज़ को नोनहालाने वफ़ा को पेश करता हुन ओर आपको अपनी दुआओं में शामिल करता हुँ की मालिक मज़ीद ताकत व क़ुव्वत से नवाजे
दुआगो
जमशेद खान क़ादरी (बसरा)
मदिना कॉलोनी जोधपुर राज
9799192786

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *