बरेली

ज़िलाधिकारी के आदेश के बाद भी विभाग नहीं कर रहा है उर्से रज़वी की तैयारियां: सलमान मिया

बरेली।
104 व उर्से रज़वी करीब है इसको लेकर आज उर्स प्रभारी सलमान मिया की सदारत में उलेमा किराम की एक अहम बैठक हुई जिसमे उर्स स्थल जामिअतुर्रजा मथुरापुर में उर्स की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पर सवाल खड़े किये गए कि उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद भी विभागीय अफसर अपना सहयोग नहीं कर रहे हैं, उर्से रज़वी देश ही नहीं पूरी दुनिया में मनाया जाता है और देश विदेश से लाखों लोग उर्से रज़वी में शिरकत करने के लिए बरेली पहुंचते हैं, उर्स ए रजवी का पैगाम देश ही नहीं पूरी दुनिया में पहुँचता है। विदेश से आये ज़ायरीन यहाँ की मेहमाननवाजी के साथ वा प्रशासनिक तैयारियां देख कर खुश होता है जिससे हमारे देशवासियों का सर गर्व से ऊंचा होता है। उर्स के मौके परम्परागत तरीके से प्रशासन उर्स की तैयारियां करता है लकिन इस बार ज़िलाधिकारी के आदेश के बाद भी कुछ खुराफाती अफसर उर्स की तैयारी में अपना कार्य नहीं कर रहे हैं ऐसे खुराफाती अफसर बरेली समेत देशभर का माहौल खराब करना चाहते हैं और ज़िलाधिकारी से गुज़ारिश है कि ऐसे अधिकारियों को चिन्हित करें जिससे बरेली समेत देश का माहौल ख़राब न होने पाए।

पूर्व में सलमान मियां साहब के निर्देशानुसार 9 सितंबर को एक प्रतिनिधिमंडल ने ज़िलाधिकारी महोदय व एसएसपी के साथ मीटिंग की और ज़िलाधिकारी साहब ने विभागीय अफसर को उर्स की तैयारियां करने का तत्काल आदेश दिया लकिन आज 16 सितंबर हो गई अभी तक कोई भी काम जमीन पर नहीं दिख रहा। उर्स प्रभारी ने बताया कि जो विभाग काम नहीं कर रहे हैं उनमे से प्रमुख नगर निगम, विधुत विभाग, पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ विभाग आदि हैं। ज़िलाप्रशासन को बताने के बावजूद भी अभी तक उर्स स्थल पर कोई कार्य न होने के कारण बरेली की आवाम में आक्रोश है। ज़िलाधिकारी महोदय से गुज़ारिश है कि तत्काल उर्स स्थल जामिअतुर्रजा मथुरापुर का दौरा कर उर्स की तैयारियों का जायज़ा लेकर तत्काल प्रभाव से विभागों को को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का आदेश दें।
बैठक में मौलाना शम्स रज़ा, मौलाना सय्यद अज़ीमुद्दीन, मौलाना नश्तर फ़ारूक़ी, मौलाना निजामुद्दीन, मौलाना इकराम रजा़, मौलाना मोइन बरकाती, मौलाना आबिद नूरी, मौलाना जाहिद रज़ा, कारी मुर्तज़ा, शमीम अहमद, समरान खान सेवानिवृत परवेज़ हसन खान, अब्दुल्लाह खान, मोईन खान, बख्तियार खान आदि लोग मौजूद रहे ।।

समरान खान
मीडिया प्रभारी
जमात रज़ा ए मुस्तफा
दरगाह आला हजरत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *