गोरखपुर

एक्शन में गोरखपुर स्वास्थ्य विभाग: बिना रजिस्टर्ड संचालित हो रहे कई अस्पताल सील

प्रशासन के दिशा निर्देश के बाद गोरखपुर के सीएमओ ने गैर पंजीकृत अस्पतालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है और वह टीम लगातार जिले के अलग-अलग हिस्सों में अभियान चलाकर ऐसे अस्पतालों को चिन्हित कर उन पर सख्त कार्रवाई कर रही है।

आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर के निर्देशानुसार उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा ए के सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निम्नलिखित अस्पतालों का निरीक्षण किया गया।

चंद्रा हास्पिटल नई बाजार चौरी चौरा- ओ टी एवं वार्ड सील किया गया। यहां पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के पंजीकृत थे परंतु एलोपैथिक प्रैक्टिस की जा रही थी। वहीं क्रष्णा हास्पिटल शुक्ल जोत ब्रहमपुर रोड भी जांच में रजिस्टर्ड नहीं मिला लेकिन मौके पर अस्पताल बंद पाया गया।

इसके बाद शानवी हास्पिटल नई बाजार चौक की जांच की गई को अपंजीकृत था उसे भी सील किया गया। शोभित मेडिकेयर हास्पिटल डुमरी खुर्द भी अनरजिस्टर्ड मिला लेकिन मौके पर या अस्पताल बंद पाया गया।

चंद्रा हास्पिटल डुमरी खुर्द भी रजिस्टर्ड नहीं मिला लेकिन मौके पर कोई उपस्थित नहीं मिला।

चंदा डायग्नोस्टिक सेंटर सरैया बाजार अपंजीकृत पाया गया। मौके पर अल्ट्रासाउंड मशीन संचालित मिली जिसे सील कर दिया गया।

  1. चंद्रा हास्पिटल नई बाजार चौरी चौरा- ओ टी एवं वार्ड सील। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के यहां पंजीकृत परंतु एलोपैथिक प्रैक्टिस की जा रही थी।
  2. कृष्णा हास्पिटल शुक्ल जोत ब्रहमपुर रोड-अपंजीकृत परंतु बंद पाया गया।
  3. शानवी हास्पिटल नई बाजार चौक- अपंजीकृत, सील।
  4. शोभित मेडिकेयर हास्पिटल डुमरी खुर्द-अपंजीकृत मौके पर बंद पाया गया।
  5. चंद्रा हास्पिटल डुमरी खुर्द-अपंजीकृत मौके पर कोई उपस्थित नहीं मिला।
  6. चंदा डायग्नोस्टिक सेंटर सरैया बाजार-अपंजीकृत पाया गया। मौके पर अल्ट्रासाउंड मशीन संचालित मिली।सील
  7. प्रिती हास्पिटल सरैया बाजार

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *