गोरखपुर: 9 सितंबर, हमारी आवाज़(आशुतोष त्रिपाठी)
थाना खजनी के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मौर्य के नेतृत्व में दिनांक 08.09.2021 को उ0नि0 संजय कुमार सिह मय हमराह का0 कमल शुक्ला, व का0 सुरेश सिह यादव के खजनी तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे, कि मुखबिर से सूचना मिली कि दिनांक 06.09. 2021 को तहसील परिसर घटना मे नामजद अभियुक्तगण कही जाने हेतु कटघर तिराहे के पास वाहन का इन्तजार कर रहे है, इस सूचना पर मुखबिर के साथ त्वरित रूप से कटघऱ तिराहे से पहले पहुचे जहां मुखबिर ने इशारा से पहचान बताकर वहां से हट वढ गया, और पुलिस टीम ने मौके पर पहुच कर खडे दोनो व्यक्तियो का नाम पता पुछा गया तो एक ने अपना नाम .तारापती यादव पुत्र स्व0 छबिलाल निवासी कटवर थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर तथा दुसरे ने अपना नाम बृजेश पुत्र सिताराम निवासी ग्राम कटवर थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर बताया जो मु0अ0सं0 243/2021 धारा 147,323,504,307,506 भादवि मे वाछित है, जिनको कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 05.15 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया ।