26 जनवरी 2022 यानि आज गणतंत्र दिवस के मौके पर आल इंडिया उलामा व मशाइख बोर्ड गंगानगर यूनिट के बैनर तले झंडा फहराया गया , मौलाना आफताब आलम अशरफी ने खिताब करते हुए कहा कि 1947 में वास्तविक आज़ादी के बाद, भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को प्रभाव में आया तब के बाद से हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में हमारे देश में बहुत खुशी और गर्व के साथ मनाया जाता है इस अवसर पर पीर इमाम शाह, हज़रत सय्यद राशिद अशरफ अशरफी जीलानी, कारी शौकत अली, कारी रहमत अली, हाफिज गुलाम यासीन, मोहमम्द वसीम , हाजी मोहम्मद हुसैन, अहमद क़ाज़ी अशरफी, बरकत शाह बोदला ,फरीद खां, कश्मीर खां, मोहम्मद इस्लाम , मुराद अली, हाजी फलक शेर , ताज मोहम्मद इत्यादि मौजूद रहे व प्यारे मुल्क भारत की तरक्की , खुशहाली व अमानों शान्ति की दुआएं मांगी गई ।
Related Articles
उ़मरा करके वतन लौटे हज़रत अ़ल्लामा पीर सय्यद नूरुल्लाह शाह बुखारी का लोगों ने जगह-जगह किया शानदार (भव्य) स्वागत
खाना-ए-काबा की ज़ियारत एवं तवाफ करना, रौज़ा-ए-रसूल पर दस्त बस्ता अदब व एहतिराम के साथ उपस्थित होने और प्रार्थना और अभिवादन करने(सलात व सलाम पेश करने) का सौभाग्य, हरमैन तय्यिबैन के अन्य पवित्र और धन्य(बा बरकत व मुक़द्दस) स्थानों के सुंदर दृश्यों की दर्शन (ज़ियारत) करके अपनी आत्मा व रुह को सैराब करना (सींचना) हर […]
मुस्लिम विद्वानों ने उदयपुर की घटना को निंदनीय एवं ग़ैर इस्लामिक कृत्य क़रार दिया
इंदौर। उदयपुर (राजस्थान) में जो घटना हुई है वह निन्दनीय है। क़ाज़ी-ए-शहर अबु रेहान फ़ारूक़ी ने प्रतिकिया दी है। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा ऐसा कोई भी कृत्य शरीयत इस्लामी के खिलाफ है। इंसनियत भी इससे आहत हुई है। उन्होंने कहा जुर्म कितना ही संगीन हो शरीयत-ए-इस्लामी व हमारे मुल्क का कानून किसी […]
शबे मेअ़राज पर देशवासियों को ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने दिया मुबारकबाद, ग़रीबों को बांटा जाएगा खाना
जयपुर / गोरखपुर। इस्लामी मान्यता के अनूसार आज की रात रहमत व बरकत वाली रात है। इसे शबे मेअराज कहा जाता है। इस मुबारक रात का ज़िक्र कुरआन शरीफ़ और हदीसों में अनेकों स्थान पर मौजूद है। ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी ने शबे मेअराज पर देशवासियों को […]