राजस्थान

आल इंडिया उलामा व मशाइख बोर्ड गंगानगर यूनिट के बैनर तले मनाया गया गणतंत्र दिवस

26 जनवरी 2022 यानि आज गणतंत्र दिवस के मौके पर आल इंडिया उलामा व मशाइख बोर्ड गंगानगर यूनिट के बैनर तले झंडा फहराया गया , मौलाना आफताब आलम अशरफी ने खिताब करते हुए कहा कि 1947 में वास्तविक आज़ादी के बाद, भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को प्रभाव में आया तब के बाद से हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में हमारे देश में बहुत खुशी और गर्व के साथ मनाया जाता है इस अवसर पर पीर इमाम शाह, हज़रत सय्यद राशिद अशरफ अशरफी जीलानी, कारी शौकत अली, कारी रहमत अली, हाफिज गुलाम यासीन, मोहमम्द वसीम , हाजी मोहम्मद हुसैन, अहमद क़ाज़ी अशरफी, बरकत शाह बोदला ,फरीद खां, कश्मीर खां, मोहम्मद इस्लाम , मुराद अली, हाजी फलक शेर , ताज मोहम्मद इत्यादि मौजूद रहे व प्यारे मुल्क भारत की तरक्की , खुशहाली व अमानों शान्ति की दुआएं मांगी गई ।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *