पत्रकारों की समस्याओं को शासन स्तर तक पहुचाएंगे-अनुराग अस्थाना
हरदोई (यासिर का़समी)
गणतंत्र दिवस पर स्थानीय प्रेस क्लब पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से अनुराग अस्थाना को अवध पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।
बैठक प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रभात अस्थाना की अध्यक्षता में की गई। प्रेस क्लब के संयोजक व संगठन के संस्थापक सदस्य मुईज़ साग़री ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा व उनके हितों को ध्यान में रखते हुए रजिस्टर्ड अवध पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संगठन का मुख्य उद्देश्य तहसील स्तरीय पत्रकारों की समस्याओं को उच्च स्तर तक पहुंचा कर उनका निराकरण करना है। बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार व अधिवक्ता अनुराग अस्थाना को प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व दिया गया। श्री अस्थाना ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसे अपना कर्तव्य समझकर निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश में विशेषकर तहसील क्षेत्र के पत्रकारों की समस्याओं को शासन स्तर तक पहुचायेंगे। कहा कि संगठन इसके लिए जल्द ही रणनीति बनाकर उच्च अधिकारियों से मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य संगठनों में शामिल पत्रकार भी इस संगठन में शामिल हो सकते हैं। वरिष्ठ पत्रकार व संरक्षक वीपी सिंह, क्लब महामंत्री अमित कुमार मौर्य व मुख्य प्रभारी हरिअमोल सिंह ने संगठन के उद्देश्यों की सराहना करते हुए इसे एक अच्छी पहल बताया। श्री अस्थाना के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर जिले सहित अलावा स्थानीय पत्रकारों ने बधाइयां दी हैं। इस अवसर पर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष लाल लालचंद्र चौरसिया, हिमांशु गुप्ता, रामानुज यादव, रितेश सिंह लकी,तौहीद अहमद,अनिल राठौर,मो. आरिफ, उदय प्रताप चौरसिया,अभिषेक सोनी सहित पत्रकार मौजूद रहे।