गोरखपुर। ईद मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर रविवार को दावते इस्लामी इंडिया की ओर से सुप्पन खां मस्जिद खूनीपुर से मदरसतुल मदीना के बच्चों ने जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला। सिर पर अमामा, हाथों में इस्लामी झंडा, लबों पर नाते पाक, हदीसे रसूल और या रसूलल्लाह का नारा लगाते बच्चे आकर्षण का केन्द्र रहे। जुलूस खूनीपुर, रेती चौक, मदीना मस्जिद, छोटे काजीपुर, कोतवाली रोड, नखास होता हुआ खूनीपुर में समाप्त हुआ। छोटे-छोटे बच्चों का जुलूस देख सभी खुश नज़र आए। अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमन, शांति व तरक्की की दुआ मांगी गई। जुलूस की रहनुमाई फरहान अत्तारी, मौलाना अंसारी मिस्बाही, मोहसिन, मौलाना कादरी अलीमी, शहबाज अत्तारी, मुबस्सिर अत्तारी आदि ने की।
