डाॅ. शकील अहमद, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
मदरसा आरफिया नूरिया अहले सुन्नत निकट ट्रांसफार्मर इमामबाड़ा जमुनिया बाग चक्सा हुसैन गोरखनाथ में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मुख्य अतिथि जनाब इफ्तिखार हुसैन, सदस्य – उत्तर प्रदेश हज कमेटी एवं आला हजरत मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।
झंडारोहण के बाद मुख्य अतिथि जनाब इफ्तिखार हुसैन ने आजादी के लिए देशभक्तों के संघर्ष, त्याग, बलिदान के बारे में विस्तार से बताया और बच्चों को ईमानदार और देशभक्त बनने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में मदरसा प्रबंधक डॉ शकील अहमद, सोसाइटी के सचिव अजमेर आलम, उपसचिव कबीर अली , शिक्षक मौलाना अल्ताफ निजामी ,मौलाना अमीरुद्दीन निजामी, सफायत खान, मोहम्मद मुस्तकीम, मदरसे के बच्चे, अभिभावक व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में झंडारोहण किया गया एवं मिष्ठान वितरण किया गया। इसमें शामिल सभी लोगों का मदरसा परिवार की तरफ से शुभकामनाएं व आभार प्रकट किया गया।