गोरखपुर। ईद मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर रविवार को बड़गो स्थित हुसैनी जामा मस्जिद के पास जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी हुआ। मुख्य अतिथि शाह आलम नूरानी ने कहा कि अल्लाह ने पैगंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को नूर बनाकर भेजा है, इसलिए पैग़ंबरे इस्लाम ने दुनिया में तशरीफ़ लाने के बाद अपने नूर की रौशनी से जिहालत को इल्म में, बदकिरदारी को अच्छे किरदार में, जुल्म व सितम की तारीकी (अंधकार) को अच्छे बर्ताव में, बेइंसाफी की तारीकी को इंसाफ़ और आपसी भाईचारा में बदल दिया। आज हमारे समाज में जो बेचैनी पाई जा रही है, वह इसलिए है कि हम पैग़ंबरे इस्लाम के बताए हुए रास्ते से भटक गए हैं, अगर हमें सुकून हासिल करना है तो हमें पैग़ंबरे इस्लाम के बताए हुए रास्ते पर चलना होगा। इससे हमारे समाज की बुराईयां खुद-ब-खुद खत्म हो जाएंगी। अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क की तरक्की, खुशहाली व भाईचारे की दुआ मांगी गई। जलसे में कारी सेराज अहमद, अबरार अहमद, अताउल्लाह खान, महताब आलम, शराफत, यूनुस अहमद, मिनहाज सिद्दीकी, ज़ुबैर, इरफ़ान खान आदि मौजूद रहे।
Related Articles
शिक्षक दिवस खास: मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को पांच साल से नहीं मिला मानदेय
शिक्षक दिवस खास: मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को पांच साल से नहीं मिला मानदेय
नौवीं मुहर्रम पर अकीदतमंदों को करवाया रोजा इफ़्तार
गोरखपुर। गुरुवार को तंजीम कारवाने अहले सुन्नत ने मकतब इस्लामियात चिंगी शहीद इमामबाड़ा तुर्कमानपुर व ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में रोजा इफ्तार का आयोजन किया। जिसमें अकीदतमंदों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। रोज़ा इफ़्तार में मुफ्ती मो. अजहर शम्सी (नायब काजी), कारी मो. अनस रज़वी, निज़ामुद्दीन, निज़ाम, दिलदार, हाफ़िज़ महमूद रज़ा क़ादरी, […]
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बड़ी लापरवाही; पांच घंटे तक गर्भवती को ट्रामा सेंटर से पर्ची काउंटर तक दौड़ाते रहे डॉक्टर व कर्मचारी
इलाज मिलने से पहले ही थम गईं सांसें गोरखपुर | बीआरडी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों व कर्मचारियों की संवेदनहीनता ने शुक्रवार को एक गर्भवती की जान ले ली। अस्पताल पहुंचने के बाद भी पांच घंटे तक उपचार नहीं मिला। डॉक्टर व कर्मचारी स्वजन को ट्रामा सेंटर, सुपर स्पेशियलिटी, ओपीडी व पर्चा काउंटर तक दौड़ाते रहे। जब […]