इंदौर। मदीना नगर स्थित फ्रीडम फाइटर हाई स्कूल में खास अंदाज से शिक्षक दिवस मनाया गया। स्कूल के डायरेक्टर और हेड प्रिंसिपल ज़ुल्फ़िक़ार बहादुर की खास मौजूदगी में शिक्षक दिवस मनाया। प्रिंसिपल ज़ुल्फ़िक़ार बहादुर ने बच्चों को डॉ. राधाकृष्णन के कृतित्व एवं व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से बताया। संस्था की हेड सेक्रेटरी बेगम खदीजा बहादुर ने इल्म और दीन की बात बताते हुए शिक्षकों के सम्मान को दिल से करने की बात कही। शिक्षक दिवस समारोह में नवाबज़ादा मोहम्मद अब्बास, हाफ़िज़ हैदर अली, मैथेमेटिक्स टीचर नज़्मे आज़म सर ने भी शिरकत की। स्कूली बच्चों ने मिलकर प्रिंसिपल श्रीमती बेगम कौसर बहादुर को तोहफे पेश कर सम्मान से नवाज़ा। वहीं स्टूडेंट्स ने शिक्षक दिवस पर स्वयं टीचर बनकर कक्षाओं की जिम्मेदारी संभाली। छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।

